भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
शराब पीकर स्कूल जाने के आरोप में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलपहाडी के शिक्षक बबन सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उक्त मामले की पुष्टि करते हुए बीपीओ रविन्द्र मेहता ने बताया कि शिक्षा सचिव के रवि कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में उक्त कार्रवाई हुई है। बताया कि निलंबन अवधि में शिक्षक बबन सिंह को बीआरसी नगर उंटारी में उपस्थिति दर्ज करने का निदेश दिया गया है। विदित हो कि भवनाथपुर प्रखंड की शैक्षिक गतिविधि निरीक्षण को लेकर बीते 21 नवंबर 2022 को शिक्षा सचिव का आगमन भवनाथपुर हुआ था। विद्यालय निरीक्षण के क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलपहाडी के शिक्षक एवं बच्चों के साथ ग्रामीणों ने भी शिक्षक बबन सिंह द्वारा शराब पीकर स्कूल आने की शिकायत की थी।झारखण्ड सरकार के शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने मौके पर ही डीईओ एवं बीईईओ को उक्त शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए निलम्बन के साथ प्रपत्र क गठित करने का निदेश दिया था।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616