श्री बंशीधर नगर(गढ़वा)/उपेंद्र कुमार
गढ़वा जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वाधान में स्वर्गीय ब्रिज बिहारी पाठक स्मृति वॉलीबॉल लीग का उद्घाटन पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने किया। हाई स्कूल चित विश्राम ग्राउंड में आयोजित लीग के पहले मैच में चितविश्राम ने टाउनशिप को हराकर पूरे अंक हासिल किया। इससे पहले पूर्व विधायक ने दीप प्रज्वलित कर और बॉल को हिट करके उद्घाटन किया। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि इस तरह का मुकाबला जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में होने से वॉलीबॉल खेल का समुचित विकास होगा। इसके लिए वॉलीबॉल संघ को बधाई का पात्र है। उन्होंने आयोजन समिति को तन-मन-धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, जिला परिषद सदस्य रानी बाला, बीस सूत्रीअध्यक्ष शैलेश चौबे, चित्र विश्राम पंचायत मुखिया सनिधा सोनी, बीडीसी मृदुला द्विवेदी, भाजपा नेता शिव कुमार पांडेय, सेवानिवृत्त शिक्षक तेज प्रताप पांडेय, अमरनाथ पांडेय, श्रीकांत मिश्रा, वॉलीबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन पाठक, सचिव ओमप्रकाश तिवारी, उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, कमलेश कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष प्रणव कुमार, पंकज पांडेय, राहुल पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
लीग का पहला मैच ग्रुप डी में टाउनशिप और चित विश्राम के बीच खेला गया। जिसमें चितविश्राम ने 15-9, 15-10 से टाउनशिप को हराकर दो अंक हासिल किया। लीग मे16 टीमें हिस्सा ले रही है।
Advertisement







Users Today : 9
Total Users : 349317
Views Today : 10
Total views : 502574