श्री बंशीधर नगर/ उपेंद्र कुमार
श्री बंशीधर नगर में बनने वाले फोर लेन बाई पास में जमीन अधिग्रहण में तय मुआवजा को लेकर भू स्वामियों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है। इसे लेकर नगर पंचायत क्षेत्र के अधौरा में लोगो ने बैठक कर आक्रोश व्यक्त किया है। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण को लेकर जो रेट निर्धारित किया गया है, वह काफी कम है। नगर पंचायत क्षेत्र के अधौरा में 18 हजार रुपये प्रति डिसमिल तय कर दोगुना राशि देने के लिए सूचना मिली है। जबकि अधौरा में जमीन की कीमत सालों पहले 1 लाख रुपये प्रति डिसमिल बिक्री हुई है। वर्तमान में 2 लाख रुपये प्रति डिसमिल बिक रहा है। लोगो ने कहा कि हम सभी लोग विकास के बाधक नही है। लेकिन हमलोगों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। इसी जमीन से हमलोग खेती बाड़ी करके जीवन यापन करते है। इतने कम पैसे में परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो जाएगा। यह सरकार द्वारा जबरन कम कीमत देकर जमीन लूटने का काम है। अगर सरकार जल्द जमीन का सही दर निर्धारित नही करती है तो बाई पास का काम नही होने दिया जाएगा। आक्रोश व्यक्त करने वालो में शारदा महेश प्रताप देव, गिरिजा गणेश प्रताप देव, ब्रजकिशोर प्रताप देव, विश्वनाथ पाल, रविन्द्र पाल, राजेश्वर देव, विद्या पासवान, धनंजय देव, सरयू मिस्त्री, यशवंत कुमार, दीना बैठा, हरिहर पाल, रामऔतार मिस्त्री सहित कई लोगो का नाम शामिल है।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616