रंका(गढ़वा)/तौहिद आलम
रंका अनुमंडल क्षेत्र के रमकंडा प्रखंड के गोबरदाहा मुख्य पथ से होमिया तक 7.35 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाले इस सड़क को झारखंड सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस सड़क के निर्माण से एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। वरिष्ठ झामुमो नेता सह रंका झामुमो अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री महोदय ने अपनी चुनावी घोषणा में विधायक बनने के पूर्व गोबरदाहा, बलीगढ और रमकंडा पंचायत वासियों से जो वादा किया था, वह शीघ्र पूर्ण होने का समय आ गया है।
रमकंडा प्रखंड के गोबरदाहा मुख्य पथ से होमिया तक 7.35 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो जाने से यहां के लोगों को इस सड़क से आवागमन में काफी मदद मिल पाएगी। साथ ही एक दशक से कठिनाइयों का सामना कर रहे क्षेत्र के लोगों को रंका अनुमंडल मुख्यालय आना-जाना भी सुगम हो जाएगा। क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे।
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा था कि इस क्षेत्र की सडक की समस्या को दूर करना हमारी प्राथमिकता है।ग्रामीणों से यथाशीघ्र इस सड़क का निर्माण कराए जाने का वादा किया था। इस सड़क निर्माण की स्वीकृति के साथ ही रमकंडा प्रखंड के बलिगढ़ व बिराजपुर पंचायत की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है। गोबरदाहा मुख्यपथ से कुसवार, तेतरडीह होते हुए होमिया तक पथ निर्माण कार्य कराया जाएगा। शीघ्र ही निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस अति महत्वपूर्ण सड़क की वर्षों पुरानी मांग स्थानीय लोगों की थी। यह सड़क बिराजपुर व बलिगढ़ पंचायत के लिए अत्यंत लाभकारी होगा। इसके निर्माण से सिर्फ प्रखण्ड मुख्यालय की दूरी ही कम नहीं होगी बल्कि लोग आसानी से रंका, ग़ोदरमाना, विश्रामपुर और पास के छतीसगढ के रामानुजगंज से जुड जाएंगे। जो यहां के लोगों का मुख्य बाज़ार है। सड़कों के अभाव में जो नरकीय जीवन यहां के लोग जी रहे थे, उनसे मुक्ति दिलाने का संकल्प पूर्ण करने की ओर स्थानीय विधायक अग्रसर है। चुटिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शम्भू प्रसाद गुप्ता, वरिष्ठ झामुमो नेता शम्भू यादव, विश्रामपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छोटु सिंह, रंका प्रखण्ड युवा झामुमो अध्यक्ष दीपक कुमार सोनी, खरडीहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव, युवा जिला प्रवक्ता कार्तिक पाण्डेय, अरविंद कुमार सोनी,वरिष्ठ झामुमो नेता देवेन्द्र तिवारी,आफताब आलम, नौशाद राय, मुमताज अली रंगसाज, बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष अहमद अली, प्रखण्ड प्रमुख हेमंत लकडा ने खुशी जाहिर करते हुए रंका प्रखण्ड की जनता की ओर से मंत्री को धन्यवाद दिया है।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616