विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
प्रखंड के महुली खुर्द गांव के हरबंसवां भवगवान शिव मंदिर जी के स्थान के पास चापानल बोरिंग का काम गुरूवार को शुरू हुआ। नारियल फोड़कर बोरिंग का काम शुरू किया गया। स्थानीय लोगो ने विधायक भानू प्रताप शाही से उक्त स्थान पर चापानल बोरिंग की मांग की थी। स्थानीय लोगो ने बताया कि विधायक ने उनके महत्वपूर्ण मांग को आज पूरा कर दिया है।
*विधायक भानु प्रताप शाही को महुली खुर्द के समस्त जनता ने जताया आभार*
चापानल बोरिंग होने के बाद गांव के लोगो ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह जिला सोशल मिडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित, मिडिया प्रभारी सुधीर पाण्डेय उर्फ़ मंटू पाण्डेय, पंचायत अध्यक्ष रामलखन मेहता, वार्ड सदस्य नन्दलाल चंद्रवंशी, रामे चंद्रवंशी, सूर्यमनी दुबे सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे l
Advertisement





Users Today : 2
Total Users : 349333
Views Today : 2
Total views : 502598