रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
लैंगिक भेदभाव, महिला व बच्चो के साथ किए जाने वाले हिंसा के विरुद्ध गुरुवार को रमना थाना पुलिस ने कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के छात्राओं के बीच जागरुगता अभियान चलाया। मौके पर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध होने वाली हिंसा के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। तभी सशक्त भारत का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं-बच्चों के खिलाफ हिंसा केवल मारपीट को ही नहीं कहते, बल्कि किसी भी प्रकार के महिला हिंसा, भ्रूण हत्या, शिक्षा से वंचित रखना, बेटा पैदा करने के लिए अनुचित दबाव डालना, बेटा-बेटी मे फर्क समझना, आर्थिक, मनोवैज्ञानिक, दहेज आदि समस्याओं को भी हिंसा ही माना गया है। उन्होंने ने छात्राओं को महिला व बच्चों के उपर हो रहे हिंसा के विरुद्ध जागरूक होने और दुसरों को भी जागरुक करने का अपील किया। साथ ही किसी भी महिला व बच्चों के साथ हिंसा होने पर तत्काल पुलिस से सहयोग लेने की बात कही। इस अवसर पर वार्डेन, शिक्षिका व सभी छात्राए मौजूद थी।
Advertisement





Users Today : 2
Total Users : 349333
Views Today : 2
Total views : 502598