विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
अमहर खास पंचायत के मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह ने टेम्पू स्टैंड मेन रोड से मध्य विद्यालय विसुनपुरा तक बनने वाली पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया।
इस मौके पर मुखिया ललित नारायण सिंह ने कहा कि यह सड़क 15वें वित्त आयोग की राशि से लगभग दो लाख चालीस हजार रु की लागत से बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से गांव का विकास होता है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को बारिस के दिनों में विद्यालय जाने में काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब सड़क बन जाने से होने वाली परेशानी दूर हों जायेगी।
इस मौके पर भीम सिंह, अनिल सिंह, बसंत वियार, बिजय चौरशिया सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 9
Total Users : 350140
Views Today : 11
Total views : 503747