भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को भवनाथपुर बाजार व देवी धाम के समीप पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जांच के क्रम में दो पहिया, तीन पहिया और अन्य सभी वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान वाहनों के आवश्यक कागजात, हेलमेट की जांच की गयी।
चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। वही इस संबंध में थाना प्रभारी सतीस महतो ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। कहा कि दो पहिया वाहन चलाने वाले सभी लोग हेलमेट पहने बिना वाहन न चलाए। साथ ही वाहन का कागजात रखे नहीं तो करवाई होगी। कहा कि भवनाथपुर बाजार परिसर में ऑटो चालक अगर सड़क पर वाहन खड़ी कर यातायात नियम का पालन नही करते है तो, उनका लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाई की जाएगी। साथ ही दो पहिया वाहन चालकों को भी निर्देश दिया जाता है कि हेलमेट व कागजात के साथ नियम का पालन नही करते है तो उनके विरुद्ध भी लाइसेंस निरस्त की कार्यवाई की जाएगी। वाहन चेकिंग में ग्यारह बाइक व सात ऑटो जब्त कर चालान किया गया है।
Advertisement