रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
प्रखंड के रमना पंचायत स्थित अमवाटिकर टोला में संचालित अंबा महिला समूह द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच शनिवार सीओ सह एमओ सतीश कुमार सिन्हा ने किया। विदित हो कि अंबा महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली के दुकान और संचालिका के ऊपर लगातार लाभुकों को राशन नहीं देने की शिकायत अधिकारियों को प्राप्त हो रही थी। जिसके आलोक में सतीश कुमार सिन्हा ने दुकान की जांच करते हुए संचालिका को तीन दिन के अंदर वितरण सुनिश्चित करने व ग्राहको के साथ उत्तम व्यवहार रखने का निर्देश दिया है। इसके पहले भी लाभूको को राशन नही देने के मामले मे पिछले माह सतीश कुमार सिंन्हा के द्वारा अंबा महिला समूह के दुकान का जांच किया गया था। इधर लाभूको के बीच चर्चा है कि अंबा महिला समूह के द्वारा संचालित पीडीएस दुकान के लाभूको के द्वारा कई बार राशन वितरण मे गड़बड़ी किए जाने का मामला विभाग और अधिकारियों को दिए जाने के बाद भी सिर्फ कार्रवाई के नाम पर जांच और कागजी खानापूर्ति कर दिया जाता है। लाभूकों की समस्या यथावत बनी है।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617