Advertisement
रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
बड़गड़, भंडरीया और चिनिया प्रखंड में आदमखोर तेंदुआ को लेकर लोग दहशत में है। वही रमना प्रखंड क्षेत्र में भी तेंदुआ देखे जाने की खबर से लोग सहमे है। हालांकि वन विभाग ने ऐसी खबर को निराधार बताया है। सोशल मीडिया पर रमना के सिलिदाग में तेंदुआ के विचरण की खबर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लेकर लोग डरे-सहमे है। रमना वन क्षेत्र के पदाधिकारी ध्रुव कुमार के मुताबिक रमना और पनघटवा के इलाकों मे तेंदुआ देखे जाने की फिलहाल पुष्टी नही हुई है। इधर दो दिनों से सिलीदाग के रमना -डंडई मार्ग और पनघटवना डैम के करिब मे तेंदुआ देखे जाने की खबर इंटरनेट मीडिया पोर्टल समाचार मे वायरल होने के बाद लोग भयभीत है। रमना के विभिन्न चौक चौराहे, चाय-पान की दुकान के साथ-साथ घरों मे भी सिर्फ तेंदुआ देखे जाने की चर्चा हो रही है। लोग भय मे है। तेंदुआ आने के अफवाह का सर्वाधिक असर गेहूं के पटवन पर हो रहा है। सिलीदाग और उसके अगल बगल गांव के किसान रातो मे गेहूं फसल की पटवन करने नही निकल रहे है।
*पक्ष*
रमना वन क्षेत्र मे कही भी तेंदुआ पहुंचने का ट्रेस नही मिला है।भड़गड़,भंडरीया,चिनिया क्षेत्र मे तेंदुआ आने की सूचना है। लोग एहतियातन सुरक्षा बरतते हुए अफवाह से बचे।
ध्रुव कुमार,वन परिसर पदाधिकारी,रमना
Advertisement