भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड अंतर्गत झगड़ाखांड में मृत लोग भी राशन उठा रहे है। राधिका महिला स्वयं सहायता समूह के पीडीएस दुकानदार के मिली भगत से मृत व्यक्ति के नाम पर भी राशन उठाने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर गांव के ही संतोष कुमार यादव द्वारा बीडीओ सह एमओ जयपाल महतो को आवेदन देकर जांचों उपरांत कार्यवाई की मांग किया गया था। जिसके आलोक में बुधवार को बीडीओ जयपाल महतो ने जांच किया। जांचों उपरांत संतोष यादव का शिकायत सही पाते हुए पंचायत सचिव अजित सिंह को 24 घण्टे के अंदर मृतक व अमान्य कार्ड धारी की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। दिए आवेदन में संतोष कुमार यादव ने कहा है था कि राधा महिला स्वयं सहायता समूह बनसानी टोला मनसाही खाड़ी में वर्ष 11 से ही अवैध राशन का उठाव समूह के द्वारा किया जा रहा है। जिसमे मृतक पानपती देवी कार्ड संख्या 18402 का वर्ष 15 में ही मौत हो गई है। तो सोना कुंवर कार्ड संख्या 18793 की भी मृत्यु बीते मार्च माह में हो चुकी है। लेकिन इनलोगो के नाम पर राशन का उठाव किया जा रहा है। जबकि गांव के ही बिना योग्यता के जिनके पास सैकड़ो एकड़ भूमि , ट्रैक्टर, बोलेरो व आठ दस बाइक है उन्हें भी अनाज मिल रहा है। जिसमे सुनैना देवी कार्ड संख्या 18401, भगवान देव यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव के नाम शामिल है।
Advertisement







Users Today : 16
Total Users : 350109
Views Today : 17
Total views : 503712