नेशनल डेस्क/हिंदुस्तान की आवाज़
कोरोना से जहां चीन, जापान, अमेरिका जैसे देश बेहाल है वही भारत के लिए राहत भरी खबर है। भारत मे कोरोना में संक्रमण दर में भारी गिरावट देखने को मिली है, जिससे कोरोना को लेकर लोगो के मन मे डर कुछ कम होगा। भारत मे संक्रमण दर 0.11 है, जो चिंता से काफी दूर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ो के अनुसार 27 दिसंबर को 0.32 था। 27 दिसबर को 49,464 जांच किये गए थे। जिसके बाद सरकार ने जांच का का दायरा बड़ा कर दिया गया। 28 दिसंबर को 1 लाख 34 हजार 9सौ 95 टेस्ट हुए, जिसमें संक्रमण दर 0.14 रहा। वही पिछले 24 घण्टो में 2 लाख 13 हजार 80 जांच में संक्रमण दर 0.11 रहा। यह दर लोगो के मन से कोरोना का खौफ कम करने का काम करेगा।
चीन में कोरोना की स्थिति के बाद भारत मे भी डर पैदा हो गया था। भारत सहित राज्य सरकारें संभावित खतरे से निपटने के लिए कई मोर्चो पर काम शुरू कर दी है। सरकार द्वारा कई निर्देश भी जारी किए गए है। लोगो के मन मे भी डर व्याप्त हो गया था। लेकिन संक्रमण दर के ताजा आंकड़े राहत भरी खबर है।
Advertisement







Users Today : 21
Total Users : 350114
Views Today : 22
Total views : 503717