भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार

थाना क्षेत्र मकरी स्थित चकला में संचालित समसुद्दीन अंसारी के क्रशर प्लांट की शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने जांच किया। एसडीओ ने क्रशर प्लांट की कागजात की मांग की, लेकिन मौके पर मौजूद संचालक के पुत्र कागजात नहीं दिखा सके। जिसपर एसडीओ ने अंचल कर्मियों को संचालक द्वारा कागजात नहीं उपलब्ध कराने की स्थिति में प्लांट को जेसीबी के जरिये ध्वस्त कर संचालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए रिपोर्ट करने का आदेश दिया। इसके बाद संचालक ने आनन-फानन में अंचल कार्यालय पहुंचकर कर्मियों को क्रशर प्लांट चलाने का आदेश का कागजात दिखाया। लेकिन स्टॉक पंजी और प्रदूषण का कागजात नहीं दिखाया। जिसपर डीएमओ के निर्देशानुसार अंचल के प्रभारी सीआई इंतिखाब आलम ने मनरेगा के जेई श्याम कुमार चौधरी को ले जाकर पत्थर और गिट्टी का रखा गया स्टॉक की मापी कार्य करवाकर रिपोर्ट जिला कार्यालय को सौंपा दिया। मौके पर एसडीओ के साथ सीओ रामाशंकर श्रीवास्तव, प्रभारी सीआई इंतिखाब आलम, कर्मचारी सुमित कुमार देव, जेई श्याम कुमार चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 16
Total Users : 350109
Views Today : 17
Total views : 503712