रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माँ हीराबेन की मृत्यु पर शोक सभा का आयोजन किया गया।
पीएम मोदी की माता हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शिक्षकों ने कहा कि उनके सरल और करुणामय जीवन याद रहेगा, जो सभी के लिए प्रेरणा स्रोत थी। उनका संघर्ष भरतीय आदर्शों का प्रतीक है। वे सादगी और उदारता की मिसाल थीं, जो मातृत्व गुणों को दर्शाती थीं। परिवार को पालने में उनका संघर्ष हम सबके लिए एक आदर्श है। वे काफी भाग्यशाली थीं, जो अपने पुत्र मोदी जी को तीन बार मुख्यमंत्री व दो बार प्रधानमंत्री बनते देखीं। दुःख की इस घड़ी में समस्त विद्यालय परिवार पीएम मोदी व उनके परिवार के साथ हैं।
शोक सभा में मुख्य रूप से संस्थापक महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सहायक प्रधानाध्यापक चतुर्गुण महतो, लक्ष्मी साहु, धर्मदेव उरांव, वृन्दा कुमारी, पूजा कुमारी, रूबी कुमारी, मोतीचंद राम, रामजी राम, चम्पा देवी व छात्राएं उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 16
Total Users : 349302
Views Today : 34
Total views : 502557