श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
श्री बंशीधर स्पोर्टिंग क्लब अधौरा के तत्वाधान में श्री बंशीधर क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का उद्घाटन टीडीएम कॉलेज मैदान में 15 जनवरी को किया जाएगा। टूर्नामेंट को लेकर सदस्यों की बैैठक आयोजित हुई। बैठक में सफल संचालन के लिए कमिटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से वेदांत कुमार देव को अध्यक्ष, अभिजीत देव को उपाध्यक्ष, भारत और राहुल को सचिव और अमन देव को कोषाध्यक्ष चुना गया है।
अध्यक्ष के अनुसार दूसरे सीजन का उद्घाटन 15 जनवरी को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीम भाग लेंगी जिसमे विजेता को 31 हजार रूपए नगद और ट्रॉफी, उपविजेता को 15 हजार रूपए नगद और ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। वही मैच के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए भी आकर्षक इनाम रखा गया है। इंट्री को लेकर मोबाइल नंबर 8709783212 तथा 6200081278 पर संपर्क कर टूर्नामेंट में एंट्री ले सकते हैं।
बैठक में आकाश पासवान, अमित पासवान, गोलू नायक, दीपक पासवान, श्रावण तिवारी, विष्णु, नवीन, विवेक, विकाश, दिव्यांश, सूरज, सत्या, शैलेश, शिव, आकाश, दीपू, रितेश, रोहित सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 25
Total Users : 350118
Views Today : 26
Total views : 503721