श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
सांसद बीडी राम और विधायक भानू प्रताप शाही के अथक प्रयास से बंशीधर महोत्सव कराने की स्वीकृति मिल गयी है। स्वीकृति मिलने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उक्त बातें श्री बंशीधर नगर में स्थानीय भाजपा नेताओं ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। शहरी मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क और ग्रामीण अध्यक्ष विकास पांडेय, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, विधायक प्रतिनिधि लाल मोहन यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि यह जिलावासियों के लिए नव वर्ष का सबस बड़ा उपहार है। कोरोना काल मे बंशीधर महोत्सव नही हो पाया था, जिससे यहां के लोगो मे मायूसी थी। स्वीकृति मिलने के बाद एक बार फिर से महोत्सव आयोजित होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। महोत्सव महोत्सव फरवरी या मार्च 2023 में होने की संभावना है। कहा कि बंशीधर महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा भी मिल चुका है, अलौकिक, अद्धितीय 32 मन शुद्ध सोने की भगवान श्री कृष्णा की प्रतिमा श्री बंशीधर नगर स्थित बंशीधर मंदिर में स्थापित है। यहां कृष्ण भक्त देश ही नही बल्कि विदेशों से भी आते है। हमारी सरकार मंदिर को पर्यटन पटल पर स्थापित करने को लेकर कार्य कर रही है। सांसद बीडी राम भी लोकसभा में मंदिर को श्रीकृष्ण सर्किट से जोड़ने की मांग कई बार कर चुके है।
वही बिशनपुरा में घटित घटना की भाजपा के लोगो ने कड़ी से कड़ी निंदा करते हुए कार्यवाई की मांग किया है। कहा कि भुक्तभोगी मनोज गुप्ता के द्वारा बनाये गए चहारदीवारी को सामंतवादी विचारधारा के लोगों द्वारा गिरा दिया गया है, जो निंदनीय है। मौके पर संजय कांस्यकार, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सोबराती खान, लखन गुप्ता, संजय कुमार चौबे, प्रोफेसर जूनियर महमूद आलम, अविनाश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 26
Total Users : 350119
Views Today : 27
Total views : 503722