विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
झारखण्ड सरकार के कृषि ऋण माफी योजना को लेकर 10 जनवरी(मंगलवार) को प्रखंड परिसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में कृषि विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैंक के अधिकारी और प्रज्ञा केंद्र के संचालक एक साथ ई केवाईसी का कार्य करेंगे।
इसकी जानकारी देते हुए बीटीएम राकेश कुमार रजक ने बताया कि बीडीओ हीरक मन्ना केरकट्टा के निर्देश पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जिन कृषक लोगो का केसीसी ऋण माफी नही हो सका है, वैसे लाभुक को आधार, बैंक पास बुक की छाया प्रति, राशन कार्ड व अपना मोबाइल नंबर लेकर आना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि वैसे कृषक जो 31 मार्च 2020 से पूर्व बैंक से कृषि ऋण लिए हैं और उनका स्टैंडर्ड अकाउंट है। उन कृषक बंधुओं की सूची प्रज्ञा केंद्र संचालक एवं कृषि मित्र के पास उपलब्ध है। उन्ही कृषक ऋण लाभुकों को प्रखंड कार्यालय में ई-केवाईसी किया जाएगा।
Advertisement







Users Today : 25
Total Users : 350118
Views Today : 26
Total views : 503721