विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विशुनपुरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महुली मोड़ के समीप सड़क किनारे मांस फेके जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों के अनुसार यह प्रतिबंधित मांस है।
जानकारी के अनुसार विशुनपुरा टेम्पू स्टैंड में खड़ी एक कमांडर जीप से खून का बूंद टपक रहा था। जीप से खून टपकता देख ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। स्थानीय ग्रामीण संदेह होने पर जीप ड्राइवर से पूछ ताछ करने लगे। जिसके बाद चालक ग्रामीणों द्वारा पूछ ताछ करने पर जीप को लेकर भागने लगा। उसके बाद ग्रामीण ने जीप का पीछा करने लगे ग्रामीणों को पीछा करते देख कमांडर पर सवार अज्ञात लोगों ने महुली मोड़ के समीप एक बोरी में भरा मांस को फेक जीप लेकर फरार हो गए।उसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना विशुनपुरा थाना को दिया।
सूचना पाकर थाना एएसआई संजय मेहता दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर छान बिन में जुट गए। पुलिस ने इस घटना को लेकर ग्रामीणों से भी जानकारी लिया। उसके बाद बोरी से भरी मांस को जब्त कर थाना ले गए।
फिलहाल यह मांस कहा से आया और कैसा है, इसकी पुष्टि नही हो पायी है।
इस संबंध में एसडीपीओ प्रमोद केशरी ने कहा कि अगर मांस मिली है, तो जांच कर आवश्यक कार्यवाई जाएगी।
Advertisement







Users Today : 21
Total Users : 350114
Views Today : 22
Total views : 503717