श्री बंशीधरनगर/हिंदुस्तान की आवाज़
ठाकुर दयाल देव मानिकराज इंटर महाविद्यालय शासी निकाय के सदस्य पूर्व मंत्री सह विधायक भानू प्रताप शाही के पिता पूर्व मंत्री लालहेमेंद्र प्रताप देहाती के निधन पर टीडीएम इंटर कॉलेज एवं शारदा महेश शर्मिष्ठा देव डिग्री कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में शोक सभा का आयोजन किया गया।
प्राचार्य धनंजय सिंह की अध्यक्षता में कॉलेज परिसर में आयोजित शोक सभा में लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार को अपार दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गई।

Advertisement
शोक सभा में बोलते हुये टीडीएम इंटर कॉलेज और शारदा महेश शर्मिष्ठा देव डिग्री कॉलेज शासी निकाय के सचिव शारदा महेश प्रताप देव ने कहा एकीकृत बिहार में देहाती जी विधायक के रूप में इस क्षेत्र के पहचान थे। किसानों और गरीबों के लिये उनका पूर्ण समर्पण आज प्रेरणा बन चुका है।
उन्होंने कहा कि कनहर डैम बनाने की मांग को लेकर बिहार विधान सभा के अंदर कई दिनों तक अनशन पर बैठकर उन्होंने क्षेत्र के लिये सर्वस्र न्यौछावर करने की अपने मंशा को उजागर किया था। वह जीवनपर्यंत किसानों और गरीबों की सेवा में जुटे रहे।
श्री देव ने कहा कि महाविद्यालय परिवार इस बात को लेकर गौरवान्वित है कि उनके नक्शे कदम पर चलकर उनके पुत्र विधायक भानू प्रताप शाही अपने पिता के आदर्शों को आत्मसात करते हुये जनसेवा में इतिहास रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय शासी निकाय के प्रमुख सदस्य के रूप में विधायक श्री शाही का मार्गदर्शन हम सब को प्राप्त हो रहा है। दुःख की इस बेला में कॉलेज परिवार विधायक श्री शाही के साथ खड़ा है।
प्राचार्य धनंजय सिंह ने कहा कि यह महाविद्यालय परिवार के लिये बड़ी क्षति है। श्रद्ध्येय शासी निकाय के सदस्य का दुःख कॉलेज का दुःख है। हम सब मिलकर इस दुःख से उबरने में सफल होंगे।
शोक सभा में शारदा महेश शर्मिष्ठा देव के प्राचार्य प्रशांत सहाय, टीडीएम इंटर कॉलेज के शिक्षक वरुण पांडेय, उमेश सिंह, अमरेश कुमार यादव, कमलेश कुमार, विवेक कुमार सिंह, रजनीश कुमार, बेबी कुमारी, जूही कुमारी, दिलीप कुमार गुप्ता, राजीव रंजन प्रताप देव, प्रणय देव, शैलेन्द्र प्रताप देव, आशीष शुक्ल, नवनीत सिंह, अमित सिंह, भीष्म नारायण सिंह, राहुल कुमार, ममता सोनी, रामपवन, निशांत कुमार देव, प्रवीण पासवान, विनेश पाल सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616