रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना पुलिस व परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एनएच-75 पर थाना मोड़ के समीप शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया।इस दौरान बाइक चालको को हेलमेट लगाने और वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के साथ-साथ यातायात नियमो का पालन करते हुए सभी प्रकार के कागजात अपने साथ रखने के लिए प्रेरित किया गया। वही गांधीगिरी अपनाते हुए बगैर हेलमेट यात्रा करने वाले बाइक चालकों को माला पहनाकर सड़क सुरक्षा के मानकों को अपनाने की नसीहत दी गयी। इस अवसर पर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने कहा कि यातायात के नियमो का पालन कर हम आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकते है। जिससे कई जिंदगियो को असमय काल कवलित होने से बचाया जा सकता है। मौके पर पुअनि विवेक पण्डित सहित थाना पुलिस के जवान और परिवहन कर्मी मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 21
Total Users : 350114
Views Today : 22
Total views : 503717