भवनाथपुर(garhwa)/ जुल्फिकार
भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम जीएनएम ने झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ के तत्वधान में बुधवार को अपनी मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेन गेट के पास धरना बैठ गए। जानकारी देते हुए कर्मियों ने बताया कि विगत 15 वर्षों से अनुबंध कार्यरत एएनएम जीएनएम एवं पारस चिकित्सक करनी स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ माने जाते हैं और वर्तमान गोविंदा जैसी गंभीर बीमारी में फ्रंटलाइन को वर्कर के रूप में कार्य करते आ रहे हैं। बेहद अल्प मानदेय में कार्य करने के बावजूद नियमितीकरण नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण हम सभी स्वास्थ्य कर्मियों में काफी निराशा उत्पन्न हो रही है। जिससे आक्रोशित होकर हमलोगों ने आंदोलन की ओर होने की रास्ता मजबूरन अपना रहे हैं। जब तक हम लोगों की मांग पूरा नहीं होगी हम लोग आमरण अनशन पर ही बैठे रहेंगे। आमरण अनशन पर चंचला कुमारी, रंजू कुमारी किरण कुमारी संगीता कुजुर राजकुमारी सुलेखा कुमारी सुषमा कुमारी मंजू कुमारी गुलाब खालको, भाईलेंट एक्का, कविता कुमारी अंजू किसपोट्टा सहित कई लोग उपस्थित थे।
*क्या है मांग*
पारा मेडिकल नियमावली 2018 में आंशिक संशोधन करते हुए स्वास्थ्य विभाग में एएनएम जीएनएम आने पर मेडिकल कर्मियों को भी भाग लेने वाली 14 तारीख पर कारणों को बता देते हुए नियमितीकरण किया जाए।
Advertisement







Users Today : 25
Total Users : 350118
Views Today : 26
Total views : 503721