विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर अंचलादिकारी निधि रजवार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में उपस्थित विभागीय पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों के बीच गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रमों के आयोजन व झंडोत्तोलन का समय सारणी को लेकर चर्चा किया गया।
बैठक में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया, जिसमें प्रखंड कार्यलय विशुनपुरा में 8:30 बजे, विशुनपुरा थाना में 8:45 बजे, हाई स्कूल विशुनपुरा 9:00 बजे, झारखंड ग्रामीण बैंक 9:15 बजे, मध्य विद्यालय 9:30 बजे, बीआरसी विशुनपुरा 9:45 बजे, सभी पंचायत भवन पर 10:00 बजे व सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय में 10:00 बजे झंडोतोलन करने का समय निर्धारित किया गया।
मौके पर प्रखंड नाजिर मुकुल कुमार, पीएमवाई कोर्डिनेटर नागेंद्र कुमार, विशुनपुरा बैंक शाखा प्रबंधक अचल कुमार दुबे, बीटीएम राकेश कुमार रजक, मुखिया ललित नारायण सिंह, प्रमुख पति चंदन मेहता, विशुनपुरा मुखिया पति प्रवीण कुमार, भुनेश्वर राम, राजा कुमार सहित कई लोग उपस्तिथ थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 31
Total views : 503726