रंका(गढ़वा)/तौहिद आलम
रंका अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसके इंटरनेशनल स्कूल में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्मदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक अजय कुमार सिंह और प्राचार्य नंदन तिवारी ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और द्वीप प्रज्जवलित के किया। इस दौरान नेताजी के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर अजय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि नेताजी की जीवनी, उनके विचार और उनका कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक है। नेताजी के जन्मदिन को देश पराक्रम दिवस के तौर पर मना रहा है। इस अवसर पर प्राचार्य नंदन तिवारी ने विद्यार्थियों को बताया की तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आज़ादी दूंगा का नारा देने वाले नेताजी का जीवन पराक्रम का प्रतीक है। इनका जन्म 23 जनवर 1897 को वर्तमान ओड़िसा के कटक में हुआ था। बाल्यकाल से ही इनमे देशप्रेम की भावना कूट कूट कर भरी हुई थी।नेता जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य और अध्यक्ष भी रहे। नेताजी ने आजाद हिंद फौज की स्थापना कर लोगों में स्वतंत्रता के प्रति चेतना जगाने का काम किया। यही कारण है कि उनकी देश के प्रति निस्वार्थ सेवा को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने उनके जन्मदिन को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया। इस अवसर पर विद्यालय में पोस्टर व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षक अनुप्रिटी बेक, आकाशदीप, राकेश कुजूर, अनुराग टोप्पो, मृदु तिग्गा, नारंति आनंद, तान्या कुमारी, स्वाति कुमारी, रागिनी चौबे, सुनीता कुमारी, अखिलेश दीक्षित, राजन कुमार, नोबिन्स एक्का सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 9
Total Users : 350140
Views Today : 11
Total views : 503747