भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार प्रखण्ड के भवनाथपुर पंचायत में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र भवन कार्य को संबंधित विभाग के सहायक अभियंता ने रोक लगाने की बात कही है। मुखिया बेबी देवी ने इसे लेकर सिचाई विभाग के सहायक अभियंता अनील कुमार से ग्रामसभा में चयनित आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण के स्थल की जांच की मांग की थी। जांच में सिचाई विभाग के एसडीओ अनील कुमार ने उक्त जमीन का कुछ भाग नाहर में होने की बात कहते हुए निर्माण कार्य को रोक लगाने के लिए परियोजना पदाधिकारी, बीडीओ व सीओ को लिखने की बात कही है।
*क्या है मामला*
भवनाथपुर पंचायत का बुका गांव के पनियाही टोला में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण को लेकर 28 जनवरी को ग्रामसभा किया गया था ग्रामीण सभा मे पूर्व से बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण स्थल को ही चयन किया गया था लेकिन मुखिया को जानकारी मिली थी कि उक्त स्थल नाहर का भूमी है जिस पर मुखिया के द्वारा सिचाई विभाग से जांच कराने की बात कही थी। जिसके आलोक में सोमवार को मुखिया बेबी देवी ने जांच कराया। इस मौके पर सुनील कुमार सुनील कुमार,भवनाथपुर पंचायत कि मुखिया बेबी देवी, चंद्रदेव रावत, सुदर्शन यादव, ओमनाथ राउत, मुखदेव भूईया सहित कई लोग उपस्थित थे।