भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड के बनसानी पंचायत के भंवरिया टोला में अपने कथित पति आनंद यादव के घर चार दिनों से जमी बोकारो की लड़की नेहा कुमारी अभी तक संघर्ष कर रही है। हालांकि लगातार अखबार में खबर छपने व स्थानीय प्रसाशन के दबाव में आनंद यादव के पिता कामेश्वर यादव द्वारा नेहा को घर से बाहर के बजाय अंदर प्रवेश करा लिया है और नेहा ने अपना आमरण अनशन तोड़कर घर मे ही खाना पीना भी कर रही है।परन्तु जिसके इंतजार में वह बैठी है अभी तक आनंद यादव का कुछ आता पाता नही है।नेहा ने बताया कि आज चार दिन बीतने के बाउजूद हमे अपने पति से दूर रखा गया है.।वही ससुर कामेश्वर यादव के द्वारा अभी तक अपनाने से इनकार किया जा रहा है उनका कहना है कि अभी घर मे रहो परन्तु लड़के के आने के बाद तुम दोनों को यहाँ से कही और जाकर रहना पड़ेगा ।इस बात से अभी भी नेहा चिंतित है ।
Advertisement







Users Today : 26
Total Users : 350119
Views Today : 27
Total views : 503722