भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
टाउनशिप स्थित दुर्गा मंदिर का स्थापना दिवस कमिटी द्वारा पूरे धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विधिवत पूजा पाठ पंडित लवजी पांडेय व सतेंद्र वैद, जजमान बुचुन सिंह द्वारा संपन्न हुआ। हवन के पश्चात संध्या आरती में सैकड़ो महिला-पुरुष ने भाग लिया। आरती के बाद मंदिर के संरक्षक आलोक त्रिपाठी द्वारा माता जी को प्रसाद में हलवा का भोग लगाया गया। जिसके बाद प्रसाद वितरण का शुभारंभ सेल के जीएम मनोज कुमार, मंदिर कमिटी के सचिव शिवपूजन यादव,आलोक त्रिपाठी, सिंदुरिया पंचायत के मुखिया नन्दलाल पाठक द्वारा लोंगो के बीच बांटकर किया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी सतीस महतो, कमिटी के गणेश सिंह, जसवंत चौबे, प्रदीप चौबे, दीपक द्विवेदी, हीरा यादव, सत्यम पांडेय, ध्रुव दुबे, वैस खान, आलोक चौबे सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement