भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने भवनाथपुर मुख्य सड़क से बस्ती होते टाउनशिप मुख्य सड़क तक पीसीसी पथ निर्माण 1 करोड़ 72 लाख की लागत से का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि बस्ती की लोगों की चिरपरिचित मांग यह रोड था। जब मैं चुनाव में आया था तो लोगो ने मेरे से यह मांग रखा था मैंने उसी दिन वादा किया था कि जब भी मैं आऊंगा तो रोड लेकर आऊंगा तब तक मैं बस्ती में कदम नही रखूंगा। मैंने वादा किया था कि क्षेत्र में 24घंटे बिजली दूंगा, आज क्षेत्र में 20 घंटे बिजली मिल रहीं है। झगराखांड में 70करोड़ कि लागत से पावर ग्रिड बन रहा है बहुत जल्द ही क्षेत्र के लोगों को 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी। विधायक ने कहा कि दारीदह से पानी उठा कर भवनाथपुर में सिचाई के लिए पहुँचाया जा रहा है बहुत जल्द पानी मिलने लगेगा। 2014 में भवनाथपुर में हेमंत सोरेन ने पॉवर प्लांट का झूठा शिलान्यास किया था। हमने भवनाथपुर को कभी धोखा नही दिया। विधायक ने कांग्रेस और जेएमएम पर हमला बोलते हुए कहा कि घाघरा माइंस, तुलसीदास माइंस, सेल बंद हो गए कांग्रेस एवं जेएमएम के सरकार में। बोकारो इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का फ़ाइल मुख्यमंत्री के पास छः माह से पड़ा हुआ है पता कर लीजिए अगर यह आरोप गलत साबित हुआ तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा। कार्यक्रम का अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव ने किया एवं संचालन अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी नेकिया।
इस मौके पर कृष्णा सिंह, गोविंद सिंह, अनील चौबे, संजय यादव, बेबी देवी, इन्द्रदेव यादव, शिव गोविंद सिंह, राम पवन विश्वकर्मा, सूर्यदेव राउत, चंद्रदेव यादव उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 26
Total Users : 350119
Views Today : 27
Total views : 503722