भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रमुख शोभा देवी ने झारखंड राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर को आवेदन सौंपकर भवनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो पर उपेक्षित करने और विकास में बाधक बनने का आरोप लगाते हुए जांचोपरांत न्यायोचित कारवाई करने की मांग की है।
प्रमुख ने कहा है कि भवनाथपुर बीडीओ जयपाल महतो द्वारा प्रखंड प्रमुख सह जेएमएम नेत्री होने के वजह से बराबर उपेक्षित किया जा रहा है। यहां तक कि 26 जनवरी को प्रमुख की अध्यक्षता में होनेवाली सभी विभाग के कर्मियों के साथ बैठक खुद से बीडीओ द्वारा कर लिया गया। आठ माह के दौरान कभी भी विभागीय मीटिंग नहीं तक नहीं कराया गया,कहने पर बीडीओ द्वारा कहा जाता है कि प्रखंड के मालिक हम हैं,जो मन में आएगा वही करेंगे। हद तो तब हो गई कि बीडीओ द्वारा विपक्षी दलों के मुखिया प्रतिनिधि से मिलकर हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर षड्यंत्र रचने में लगे हुए हैं। बीडीओ सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं,और न ही हमलोगों के बताये हुए कार्यों को किया जा रहा है,जिससे पार्टी की बदनामी हो रही है। जबकि विपक्षी और अपने कुछ दलालों को अपने कार्यालय में बैठाकर पार्टी विरोधी कार्य किया जा रहा है,और कहा जाता है कि प्रमुख को हम कुछ नहीं जानते हैं।
प्रमुख ने बीडीओ की कार्यों जांच कराकर न्यायोचित कारवाई करने की मांग की है,जिससे हमारी और पार्टी की प्रतिष्ठा बची रहे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 31
Total views : 503726