भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना क्षेत्र के अरसली दक्षिणी के बैगाडीह निवासी राम लखन साह ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अपने गाय को धारदार हथियार से काट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग किया है। आवेदन में लिखा है कि हर दिन की की तरह कल गाय जंगल चरने गई थी, वापसी के दौरान हित नारायण सिंह ने मेरे गाय को धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। साथ ही हथियार भी गाय के पीठ में फंसा छोड़कर भाग गया। जिसे वहां पर उपस्थित ग्रामीण नंदू सिंह पिता राघो सिंह, रामजी ठाकुर पिता तापेश्वर ठाकुर, मनोज राम व उनकी पत्नी, अभिलाख राम और अन्य लोगों ने गाय के पेट में से हथियार निकाल कर अनारकली देवी पति मंधारी सिंह को जिम्मा दिया है। वहीं राम लखन साह ने कहा कि हितनारायन साह अवैध रूप से जंगल का पेड़ पौधा काट कर जंगल मे ही घर बना कर रहता है। और खेती बाड़ी करता है। पूर्व के भी आधा दर्जन पशुओं को जहर देकर मार चुका है।
Advertisement