विशुनपरा(गढ़वा)/ राजू सिंह

श्री विष्णु मंदिर विकास समिति द्वारा आयोजित श्री विष्णु मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लेकर एक बैठक बुलाई गई। जिसमें आगामी 2 मार्च से भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के अनुसार 2 मार्च को अखंड कीर्तन, 3 मार्च को भव्य शोभायात्रा व शास्त्रास यात्रा निकाली जाएगी, साथ ही संध्या 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक विद्वानों द्वारा प्रवचन, 4 मार्च को भगवान विष्णु जी का पूजन और 5 मार्च को हवन भंडारा सहित पूरे विधि विधान के साथ समापन होगा।
बैठक में समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव नवल किशोर गुप्ता, कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष सुरेश भंडारी, उपसचिव बंसी जी तथा प्रवक्ता अजय प्रसाद यादव, भोलानाथ साहू ,युगेश्वर राम,राम प्रसाद साह, मक्खन पासवान, शिव कुमार ठाकुर, श्याम लाल प्रसाद गुप्ता, नागेंद्र ठाकुर उर्फ छुन्नू ठाकुर, पप्पू गुप्ता सहित काफी संख्या में कमेटी के लोग उपस्थित थे।
Advertisement