खरौंधी(प्रखंड)/हिंदुस्तान की आवाज़
आजसू नेता सह पूर्व उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने उपायुक्त रमेश घोलप को आवेदन देकर चौरिया के विकास भारती महिला स्वयं सहायता समूह पर राशन वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग किया है। आजसू नेता ने आवेदन में उल्लेख किया है कि प्रखंड अंतर्गत चौरिया गांव के पीडीएस दुकानदार विकास भारती महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा माह सितंबर 2022 का राशन गबन कर लिया गया है। लाभुकों के शिकायत के आलोक में 14 नवंबर को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश महतो ने दुकान की जांच किया था। जिसमें लाभुकों का लगाया गया आरोप सत्य पाया था। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश महतो ने 18 नवंबर के जांच प्रतिवेदन में भी अनियमितता की पुष्टि की थी। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आलोक में दुकान निलंबित करते हुये गांव के बगल के डीलर सरस्वती महिला स्वयं सहायता समूह के डीलर को टैग करते हुए राशन वितरण करने का आदेश दिया गया।
परंतु अभी तक आरोपी दुकानदार सह अध्यक्ष मुनी देवी पर राशन गबन करने से संबंधित आपराधिक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। उक्त दुकानदार मुनी देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुये राशन की वसूली करने की कार्रवाई की जाये। ताकि भविष्य में राशन गबन करने का हिम्मत दोबारा प्रखंड के कोई डीलर नहीं कर सके।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 31
Total views : 503726