भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार

टाउनशिप दुर्गा मंदिर के प्रांगण में दुर्गा मंदिर ट्रस्ट कमिटी व सोशल इनोवेशन ग्रुप के तत्वावधान सुंदर कांड सह हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे सुंडी मुखिया शिला देवी द्वारा रांची से आए मंडली व दुर्गा मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सदस्यों को अंग वस्त्र दे कर समानित किया गया। इस मौके पर मुखिया शिला देवी ने कहा कि आज के जमाने में लोग भक्ति भाव को भूल कर मोबाइल के दुनिया में खोए हुए हैं। इस तरह के कार्यक्रम आयोजन से समाज का वातावरण शुद्ध होता है। इसके लिए मुखिया शिला देवी ने आयोजन कर्ताओं को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में रांची से आये उमाकांत पांडेय के मानस मंडली ने भक्तों के बीच सुंदर कांड व हनुमान चालीसा का पाठ सुनाया। मौके पर व्यास उमाकांत पांडेय ने कहा कि सुंदरकांड की महिमा अन्यतम है, मान्यता है कि ‘सुंदरकांड’ के पाठ से हनुमान जी अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों की विपदा तुरंत हर लेते हैं। कलियुग में ‘सुंदरकांड’ का पाठ तत्काल लाभ दिलाता है। कार्यक्रम के बीच-बीच मे भक्तों ने जय श्रीराम, जय हनुमान का जयकारा लगाया। मौके पर भक्तों के बीच सुंदर कांड व हनुमान चालीसा का पुस्तक वितरण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर अनुपम राज सिंह, संतोष कुमार, बुचुन सिंह, सत्यम पांडेय, रवि सिंह, रौशन सिंह, चंदन दुबे, सुबोधकांत पाठक, विशाल राज, प्रथम चौबे, निखिल तिवारी, प्रथम चौबे, नीतीश वीरु, कुंदन दुबे, दीपक दुबे, पंकज सिंह, प्रभात सिंह, जानू सिंह, अमन सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 31
Total views : 503726