विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
प्रखंड मुख्यालय के अपर बाजार स्थित अपना वस्त्रालय दुकान का उद्घाटन पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने पूजा अर्चना व फीता काटकर किया।

मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि विशुनपुरा जैसे जगह में फैंसी आइटम के रेडीमेड कपड़े का दुकान खोला गया है। बदलते परिवेश में इस तरह के रेडीमेड दुकान का खुलना विकास का परिचायक है। उन्होंने कहा कि विशुनपुरा शहर का रूप लेता जा रहा है। लोग अच्छे-अच्छे परिधानों के लिए गढ़वा जाते थे, लेकिन अब उन्हें कम कीमत पर बेहतर कपड़ा यहीं पर मिल जाएगा।
पूर्व विधायक ने रेडीमेड दुकान संचालक रविन्द्र कुमार और उनके परिवार को नयी दुकान खोलने पर बधाई व शुभकामनाएं दिया।
दुकान संचालक रविन्द्र कुमार ने बताया कि हमारे यहां एक से बढ़कर एक मेंस कलेक्शन अच्छी एवं बाजार से सस्ती कीमतों पर ग्राहकों को उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।

इस दौरान पूर्व विधायक महाशिवरात्रि पर हो रहे कोचेया गांव स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक में पहुंच कर पूजा अर्चना किया।
इस मौके पर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर समिति के सदस्य अरविंद प्रताप देव, आलोक प्रताप देव, रविंद्र प्रताप देव, अजय यादव, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, किशोर विश्वकर्मा, सीताराम प्रसाद गुप्ता, राजदेव प्रसाद गुप्ता, चिंटू देव, सोनू देव, उमेश गुप्ता सहित व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, नवल किशोर गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, माणिक सिंह, संजय गुप्ता, संजय चन्द्रवँशी, सुरेश भंडारी, भुखन साव, गोपाल राम सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 31
Total views : 503726