भवनाथपुर( गढ़वा)/जुल्फिकार

प्रखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत सभी शिवालयों में शिवरात्रि महापर्व धूमधाम से मनाया गया। जहाँ शिव भक्तों ने शिव लिंग पर फूल माला बेलपत्र चढ़ाकर जला भिसेख कर अपनी मनतें माँगी।इस अवसर पर विषेस रूप से पहाड़ी गुफा के पास दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया तो वहीं कड़ियाँ राज बाबा ,शिव पहाड़ी,व पंडरिया के मंडर महारानी शिव मंदिर पर एक दिवसीय मेला के साथ- साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। मेले को लेकर चारो जगहों पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही। श्रीबंशीधर नगर डीएसपी प्रमोद केशरी ने मेले का निरीक्षण किया एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। थाना प्रभारी सतीश महतो के नेतृवत में सभी जगहों पर पुलिस तैनात रही वहीं बरी- बारी खुद से थाना प्रभारी ने मेले का निरीक्षण करते रहें।

Advertisement
*शिव पहाड़ी बाबा पर लोगो की है आस्था*
शिव पहाड़ी गुफा में बसे भोले नाथ पर लोगो की खूब आस्था है लोग शिवरात्रि महापर्व के औसर पर भूखे व्यासे घंटो लाइन में लग कर गुफा के अंदर प्रवेश कर भगवान भोलेनाथ का दर्शन करते हैं और अपने सुख शांति का कामना करते हैं। लोगो का कहना है कि 200 वर्ष पूर्व एक व्यक्ति को भगवान भोलेनाथ के स्वप्न में कहा था कि वे शिव पहाड़ी के गर्भ में बसे है l उनका पूजा अर्चना किया जाए l उस व्यक्ति ने काफी खोजबीन के बाद इस गुफा का पता लगाया l ग्रामीणों का कहना है कि कई वर्षों से श्रद्धालु गुफा में उतरते हैं लेकिन आज तक कोई दुर्घटना नहीं हो सकी है l गुफा में प्रवेश के बाद आप पहाड़ी के तलहटी में करीब डेढ़ सौ फीट नीचे पहुंच जाते हैं। बाहर से पूरी तरह ठोस दिखने वाला यह पहाड़ अंदर से एकदम खोखला है। जो गुफा का रूप ले लिया है। शिव पहाड़ी की गुफा के बीच में स्वतः निर्मित भगवान भोलेनाथ का लिंग है
*कड़ियां राज बाबा लोगो का करते हैं मन्त पूरा*
कड़ियां राज बाबा भवनाथपुर – श्रीबंशीधर नगर सिमा पर लगभग तीन सौ फीट की ऊँचाई के पहाड़ी पर स्थित हैं लोगो का मानना है कि कड़ियां राज बाबा भवनाथपुर के सिमा पर क्षेत्र का सुरक्षा करते हैं लोगो का मानना है कि यहां मन्त मांगने पर कड़िया राज बाबा भक्तों का मन्त को पूरा करते है सालों भर लोग यहां पूजा करने आते रहते हैं पर शिवरात्रि एवं सावन में लोगो का विशेष रूप से आते हैं और पूजा पाठ करते हैं एवं अपने सुख- शांति का कामना करते हैं।प्रखण्ड क्षेत्र के भवनाथपुर शिव मंदिर ,ब्लाक मोड़ ,मकरी शिव मंदिर ,शिंगहिताली शिव मंदिर ,अरसली उतरी शिव मंदिर ,सिंदुरिया ,कैलान ,अरसली दक्षिणी ,टाउनशिप सी टाईप शिव मंदिर ,भवनाथपुर थाना परिसर शिव मंदिर सहित शिवालयों में सुबह से भक्तों की तांता लगी रही वन्ही ,टाउनशिप दुर्गा मंदिर परिसर इस्थित शिव मंदिर में विशेष रूप से पण्डित लवजी पांडे ,सतेंद्र वेद व श्री राम पाठक के द्वारा मन्त्रो उच्चारण के साथ रुद्रा भिसेख व शिव विवाह का आयोजन किया गया ।
Advertisement







Users Today : 19
Total Users : 350082
Views Today : 37
Total views : 503681