श्री बंशीधर नगर/उपेन्द्र कुमार
मदरसे में बच्चों को तालीम देने के बजाय नाबालिग बच्चों के साथ यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। इस तरह के घृणित कुकृत्य का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि मदरसे में तालीम देने वाले मुफ्ती पर लगा है। मुफ्ती समीरुदीन पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।
यह वाकया गढ़वा जिला जिले नगर ऊंटारी थाना अंतर्गत कोइन्दी गांव स्थित दारुल उलूम समसिया मदरसे का है। उक्त मदरसे में इस तरह का खेल आज से नहीं बल्कि काफी पहले से चल रहा है। इसका खुलासा मदरसे में तालीम ले रहे बच्चों ने किया है। जानकारी के मुताबिक उक्त मदरसे में 40-50 बच्चे तालीम लेते हैं। मामला तब सामने आया जब रविवार की रात को बच्चों को अपने कमरे में बुलाया और भवनाथपुर थाना क्षेत्र के एक बच्चे को छोड़ दो लड़कों को बाहर भेज दिया। उस एक बच्चे से मुफ्ती ने तालीम देने के बजाय शरीर मालिस कराने लगा। इस बीच मालिस से मदमस्त मुफ्ती उस बच्चे से अनैतिक कार्य कराने लगा। उस दौरान बच्चे ने घृणित कार्य का विरोध किया। उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। घटना से आक्रोशित बच्चे के परिजनों ने सोमवार को मदरसा पहुंच कर मौलाना और मुफ्ती से बातचीत की। परिजनों के मुताबिक मुफ्ती ने गांव से अपने कुछ समर्थक ग्रामीणों को बुला लिया। इस बीच बात बढ़ गयी और मुफ्ती ने समर्थक ग्रामीणों के साथ परिजनों पर हमला बोल दिया तथा परिजनों का हाथ पैर बांधकर मारपीट की। पीड़ितों की सूचना पर पहुंची पुलिस मदरसे में पढ़ने वाले आधा दर्जन बच्चों को वहां से लेकर थाने पहुंची। पीड़ित बच्चों ने थाने में पुलिस अधिकारियों को पूरी बात बताई। एक अन्य बच्चे ने भी पुलिस को मुफ्ती द्वारा इसके पहले भी घृणित कार्य किये जाने संबंधी जानकारी दी। समाचार लिखे जाने तक एफआईआर नहीं हो सकी है। मुफ्ती की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
Advertisement








Users Today : 0
Total Users : 350271
Views Today :
Total views : 503906