बिलासपुर(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
एनएच 75 रैयत संघर्ष मोर्चा द्वारा बिलासपुर बाजार में बैठक कर अपनी रणनीति को धार देने पर बिचार विमर्श किया गया। बैठक में बिलासपुर, गंगटी, हलिवंता कला, हलिवंता खुर्द जोरमा व महदेइया के दर्जनों किसान उपस्थित थे। उपस्थित किसानों ने एनएच 75 चौड़ीकरण फोरलेन निर्माण के जद में पड़ने वाले जमीन का उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि सरकार के साथ भूअर्जन विभाग किसानों को धोखा देकर जमीन हड़पना चाहती है।
विभाग द्वारा हम लोगो की जमीन का जो रेट तय किया गया है, उसे हमलोग को किसी भी कीमत पर मान्य नहीं है । इससे संबंधित सभी जानकारी उपायुक्त गढ़वा, भूअर्जन पदाधिकारी गढ़वा के साथ अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंसीधर नगर को आवेदन के माध्यम से अवगत कराने का निर्णय लिया गया। किसानों का कहना है कि जबतक सरकार बाजार दर पर मुआवजा नहीं देती है, तबतक सड़क निर्माण नहीं होने देंगे। सड़क निर्माण से पूर्व बाजार दर पर मुआवजा भुगतान कर। इसके पश्चात काम शुरू किया जाए। उपस्थित किसानों ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए कहा कि एनएच 75 खजूरी से बिलासपुर तक पड़ने वाले सभी भूमिधारक को उचित मुआवजा जबतक नहीं मिलेगा तबतक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे। इसके लिए जहाँ भी जाना होगा जाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाकर धरना प्रदर्शन के साथ आंदोलन पर भी विचार विमर्श किया गया। इस दौरान किसानों में राजेश जयसवाल, बीरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, राजेस्वार बैठा, राजाराम चौधरी, रामबिसुन चौधरी, बीरेंद्र प्रताप देव, महेंद्र सिंह, बिस्वनाथ चन्द्रवंसी, रामप्यारी साह, संजय कुमार गुप्ता, राजू कुमार चौधरी, बिष्णुधारी राम, जगरनाथ कुसवहा, अर्जुन ठाकुर राम, किसोर कुसवहा, ओम प्रकाश, ममता देवी, मनोहर चौधरी, शिव कुमार जयप्रकाश गुप्ता, शिवनाथ साह, परसु शाह, राम कुमार ठाकुर, राजू राम, जय श्री ठाकुर, बिसुंधारी राम, राधा देवी सहित लोगो का नाम शामिल है।
Advertisement






Users Today : 20
Total Users : 350083
Views Today : 38
Total views : 503682