सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
विधायक भानूप्रताप शाही ने उत्तरी सोनडीहा से बिलासपुर तक बनने वाले सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। उक्त सड़क 3 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से बनना है।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव और ताहिर अंसारी पर जमकर हमला बोला। दोनों घूम-घूम कर मुझे गाली दे रहे हैं। अनंत प्रताप देव को मुझे गाली देने के बजाए अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यो के बारे में जनता को बताना चाहिए। अपने समय मे किए गए लूट को छुपाने के लिए मुझे गली देते घूम रहे हैं। जनता सब देख रही है।
दोनों मुझे माओवादी का कमांडर कहते हैं। मैं ताहीर अंसारी से पूछना चाहता हूँ कि सगमा प्रखण्ड के लोलकी घाट पर सूर्यदेव यादव की हत्या किसने किया था। धुरकी थाने पर गोली किसने चलवाई थी। चना गांव के साथ बरहिया से देव लोगो को किसने भगाया था। ताहिर अंसारी नगर गढ़ परिवार को सामंतवादी कहकर गाली दिया करते थे। हमारे डर से दोनों भयभीत हैं।
उन्होंने कहा कि सगमा प्रखण्ड में सड़क का जाल बिछाया जा रहा है। इसी क्रम में बहुत दिनों से जर्जर हो चुके बिलासपुर से उत्तरी सोनडीहा तक तीन किलोमीटर सड़क बन जाने से पाँच गांव के लोगो का आवागमन आसान हो जाएगा।
इस दौरान अनुसूचित जाती मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम, अनुमंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, विधायक प्रतिनिधि बब्लु ठाकुर, धर्मजीत यादव, राजेश बैठा, सखीचंद, पूर्व जीप सदस्य नंदगोपाल यादव, पंचायत समिति सदस्य ममता देवी, सगमा मुखिया तेजलाल भुईयां, बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा, राजेश जायसवाल, रामप्रताप यादव, संजय यादव, सुधीर यादव, दिनेश ठाकुर, लल्लू ठाकुर, रामकिशोर यादव, अखिलेश मिश्रा, देवराज मिश्रा, तेजधारी यादव, निराजय रजक, बिनोद कुमार राम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Advertisement









Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728