भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
भवनाथपुर खरौधी मार्ग के मकरी गांव के पास बगही नदी पुलिया के समीप बीती रात दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को पुलिस ने जब्त किया वही इस घटना में दो लोंगो का घायल होने की सूचना है ।
हादसा स्कॉर्पियो की स्पीड तेज होने से हुआ, जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। जानकारी के अनुसार स्कार्पियो गाड़ी श्री बंसीधर नगर से जे एच ओ 3 डब्लू 2720 खरौधी जा रहीं थी, बहुत तेज रफ्तार की वजह से चालक के संतुलन खो जाने से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई है। दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार दो लोग घायल हो गये। गाड़ी श्री बंसीधर नगर निवासी सलीम खा की बताई जा रही है।
Advertisement







Users Today : 24
Total Users : 350087
Views Today : 42
Total views : 503686