रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
मध्य विद्यालय सिलीदाग (दो) के परिसर में शिक्षक-छात्र व अभिभावक गोष्टी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुखिया अनीता देवी भी शामिल हुई। बैठक मे उपस्थिति सौ प्रतिशत करने पर जोर दिया गया। शिक्षा में माता पिता की भागीदारी ,पाठ्यक्रम को पूर्ण कराने की स्थित पर चर्चा किया गया l
इस कार्य क्रम में निम्न प्रस्ताए आए :- 1.विद्यालय में शिक्षक एवं बच्चें को ससमय उपस्थित होने पर जोर दिया गया l
2.बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु अभिभावकों को जागरूक किया गया l
3.स्कूल में घंटी वार एवं वर्ग वार शिक्षण कार्य करने पर जोर दिया गया l मौके पर प.स.स सुरुजदेव पासवान,वार्ड सदस्य शैलेंद्र सिंह ,उदय मेहता, मंदीस भुईया, करम देव बैठा, डब्लू कुमार पाल,सुरेंद्र पासवान,सुनील पासी, सुग्रीम राम,फुलवंती देवी,बबन कुमार,अमरीका राम,अशोक राम एवं अन्य लोग मौजूद थे l
Advertisement