भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ जयपाल महतो और महिला सुपरवाइजर रिंकी कुमारी द्वारा दो दिव्यांग लोगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। जिन्हें ट्राईसाइकिल प्रदान किया गया उनमें पंडरिया के कुलवंती कुमारी तथा अरसली उतरी के विदेशी बियार का नाम शामिल है।
मौके पर प्रभारी सीडीपीओ ने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों को यंत्र वितरण किया जा रहा,जिससे उन्हें चलने में परेशानी नहीं हो,और वे अपना कार्य को आसानी से कर लें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग समाज के ही अंग है,इसलिए इनका उपहास करने के बजाए इनका साथ दें,क्योंकि इनके अंदर भी प्रतिभा की कमी नहीं होती है। कहा कि अरसली उतरी और पंडरिया के दो दिव्यांगजन आवेदन दिए थे,जिसके आलोक में उन्हें निःशुल्क ट्राई साइकिल प्रदान किया गया।
दिव्यांग को ट्राईसाइकिल दिलाने में अरसली उतरी के मुखिया पति पिन्टू आलम और उपमुखिया पति दयानंद प्रजापति का सहयोग रहा।
Advertisement