रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार

रमना प्रखंड कार्यालय के सभागार मे प्रखंड बीससूत्री समिति की बैठक उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।आयोजत बैठक मे मध्य विद्यालय कर्णपुरा के शेष बच्चो के बीच वितरण होने वाले प्रतिपूर्ति राशी वितरण मे हो रहे विलंब,भागोडीह के अलगडीह विद्यालय बंद मीड डे मील योजना सहीत सुखाड़ को देखते हुए चापाकल मरम्मती का मामला सदस्यों ने उठाया।मौके पर सदस्यों ने नाराजगी जाहीर करते हुए कहा कि प्रखंड सह अंचल कर्मी सदस्यों की समस्याओं के सामाधान के प्रति गंभीर नहीं है।बीडीओ ललीत प्रसाद सिंह और सीओ सतीश प्रसाद सिंह ने कहा कि बैठक मे आने वाले सभी मसलों के समाधान का प्रयास किया जाता है।थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने डायन विसाही के प्रति लोगों को जागरुक करने का अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर लागातार वाहनों की जांच करने का आदेश है ऐसे मे सभी लोग यातायात नियमों का पालन स्वयं करते हुए दुसरे लोगों से भी पालन कराने मे सहयोंग करे।इस अवसर पर प्रमुख करुणा सोनी,प्रधान सहायक रामानुज शुक्ल,सहायक राहुल प्रकाश के साथ सभी मनरेगा कर्मी,प्रखंड सह अंचल कर्मी मौजूद थे।
Advertisement