भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार

रामेश्वर उपाध्याय ने नए थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। पुलिस अधीक्षक ने कई थाना प्रभारियों का तबादला किया था। थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध कार्यों पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी। सभी को चिन्हित कर कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध लोगों के सहयोग की अपेक्षा करते हुए क्षेत्र शांति व अपराध पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की कोशिश होगी, क्षेत्र में जनता व पुलिस के बीच समन्वय बनाकर शांति स्थापित करना कर्तव्य होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या हो तो वह थाना आकर या दूरभाष पर संपर्क कर सकता है। पदभार ग्रहण के बाद पुलिसकर्मियों ने बुके देकर नए थाना प्रभारी का स्वागत किया। इस मौके पर एएसआई अभिमन्यु सिंह, मुनेश्वर राम विरोधी, सत्येंद्र कुमार उपाध्याय सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727