धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
बीससुत्री के प्रखंड उपाध्यक्ष मनान अंसारी ने डीसी को लिखित आवेदन सौपकर धुरकी प्रखंड क्षेत्र के खुटिया गांव की डीलर मानमती देवी द्वारा रासन वितरण मे अनियमितता और राशन गबन करने का आरोप लगाया है। डीसी से इस मामले में जांचोपरांत कार्यवाई की मांग की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीससुत्री उपाध्यक्ष ने बताया की खुटिया गांव की डीलर मानमती देवी पर राशन गबन करने और लाभुको से दुर्व्यवहार करने के मामले की उन्होने स्वयं जांच किया था। उन्होने बताया की जांचोपरांत सभी लाभुको द्वारा लगाए गए आरोप सही मिला है। बीससुत्री उपाध्यक्ष ने डीसी से लिखित आवेदन के माध्यम से आग्रहपूर्वक कहा है की उक्त डीलर द्वारा सभी कार्डधारी लाभुको से राशन वितरण करने के दौरान वजन मे कटौती, मनमानी और राशन गबन किया जाता है। वहीं उक्त डीलर के खिलाफ प्रखंडस्तरीय जांच भी हुआ है, जिसमे डीलर पर लगे आरोपो की सत्यता से जांच करने के क्रम आरोप सही मिले है। बीससुत्री उपाध्यक्ष द्वारा डीसी को आवेदन के माध्यम से उक्त डीलर पर कार्यवाई करने के लिए मांग की गई है।
Advertisement







Users Today : 2
Total Users : 349288
Views Today : 2
Total views : 502525