भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
आम आदमी पार्टी के भवनाथपुर विधानसभा प्रभारी शंकर प्रिय राम चंद्रवंशी ने अंत्योदय कार्ड धारकों को होली पर्व से पूर्व ससमय चीनी उपलब्ध कराने की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी से की है। इससे पूर्व कई बार सुनने को मिला है कि लापरवाही के कारण चीनी सड़ने की वजह गुप्त रूप से जलाकर इसे लीपापोती की जाती रही है। होली हिंदुओं का महत्वपूर्ण पर्व तथा नूतन नव वर्ष का शुरुआत का सूचक है। अगर स समय अंत्योदय कार्डधारकों को चीनी उपलब्ध हो जाती है तो उनके जीवन में कुछ मिठास लौट आयेगी।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728