भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
खरौंधी प्रखंड अंर्तगत अरंगी स्थित पंडा नदी के पावन तट पर श्री श्री 108 श्री बाबा इन्द्रजीताचार्य जी महाराज के सानिध्य में तथा वाराणसी के आचार्य श्री जगदानंद मिश्रा के तत्वाधान में आयोजित हुए श्रीरामचरितमानस महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। जिससे भक्तिमय माहौल हो गया है।
महायज्ञ में सुबह से लेकर शाम तक जहां हजारों महिला-पुरुष और बच्चे यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहें हैं,वहीं अयोध्या से पधारे महंथ श्री प्रेमशंकर दास,वाराणसी के श्री अनंताचार्य, बिहार के कीर्तन सम्राट श्री सुरेश शास्त्री,श्रीमती शैल मिश्रा और संत शिरोमणि श्री सत्यनारायनाचार्य के अमृतवाणी का श्रद्धालु श्रवण कर रहें हैं,तो महायज्ञ हो रहे रामलीला तथा अखंड-कीर्तन का श्रद्धालु आनंद उठा रहे हैं।
महायज्ञ में यजमान की भूमिका सुशील कुमार यादव तथा शिवधार मेहता सपत्नीक निभा रहें हैं। महायज्ञ को सफल बनाने में रामचरितर मेहता,महिला अध्यक्ष कमला देवी,सचिव सुषमा देवी,संजय मेहता,रामनाथ मेहता,गोपाल मेहता,झरी राम,राजेन्द्र बैठा,इन्द्रजीत ठाकुर,केसनाथ मेहता आदि की भूमिका सराहनीय रही।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728