धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी के रहने वाले डॉ कमलेश कुमार सिंह को गोंडवाना महासभा का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। उनके इस उपलब्धि पर प्रखंड क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। इसके अलावे उन्हें एक और महत्वपूर्ण जिम्मेवारी अखिल भारतीय आदिवासी महासभा की ओर से दी गयी है। उन्हें आदिवासी महासभा का जिला सचिव मनोनीत किया गया है।
वही एक साथ दो महत्वपूर्ण पदों पर आसीन डॉ कमलेश सिंह ने बताया कि उन्हें कठिन जिम्मेवारी मिली है, लेकिन वे अपने मेहनत, समाज के लोगो का साथ और स्नेह से उसे पूरा करेंगे।
डॉ कमलेश सिंह झारखण्ड के गढ़वा जिला अन्तर्गत धुरकी प्रखण्ड क्षेत्र के खुटिया गांव के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी वर्तमान में खुटिया पंचायत की पंचायत समिति सदस्य है।
डॉ कमलेश सिंह के बारे में कहा जाता है कि वे कुशल नेतृत्वकर्ता है। उनके पास सबको साथ ले कर चलने की कला है। जिससे वे किसी भी जिम्मेवारियों का निर्वहन सफलतापूर्वक कर लेते हैं।
डॉ कमलेश सिंह ने बताया कि समाज ने जो भी जिम्मेवारी दी है, उसे बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा। आदिवासी समाज के हक और अधिकार के लिए हमेशा आंदोलन और अगुवाई करने के लिए तत्पर रहूंगा।
वही एक साथ दो महत्वपूर्ण पद मिलने की खबर से स्थानीय लोगो ने खुशी जाहिर किया है। जिसमें मनोज सिंह, सुनील कोरवा, बसन्त सिंह गोंड, जगनारायण गोंड, जयनाथ सिंह, मुखिया पति इस्लाम खान, उप मुखिया धीरेन्द्र कुमार, पिंटू गुप्ता, शिक्षक सुरेंद्र सिंह, शिक्षक मुन्ना भारती, शिक्षक रघुनाथ सिंह, अहीर रेजिमेंट के धुरकी अध्यक्ष अमरेश यादव, विधायक प्रतिनिधि अखिलेश यादव, सन्तोष यादव, एंटीकरप्शन के जिला अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, समाज सेवी महताब अंसारी, मुखिया रघुनाथ सिंह, बीडीसी कृष्ण कुमार सिंह, खुटिया गोंड समाज के अध्यक्ष रामरतन गोंड, सचिव नागेंद्र गोंड, कोषाध्यक्ष रामकुमार गोंड सहित उनके माता पिता और परिवार के लोगो का नाम शामिल है।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727