धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
अंचल पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने डीसी शेखर जमुआर के निर्देश पर आठ पंचायतो मे आठ मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। इस संबंध मे अंचल पदाधिकारी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया की डीसी गढ़वा के निर्देश पर होलिका दहन से लेकर होली समाप्ति तक सभी पंचायतो मे विधि व्यवस्था संधारण के लिए मजिस्ट्रेट को जिम्मेवारी सौपी गई है। जिसमे मनरेगा के सहायक अभियंता उज्जवल अग्रवाल को अंबाखोरया पंचायत की संपुर्ण जिम्मेवारी सौपी गई है। इसी तरह गनियारीकला मे रोजगारसेवक सह प्रभारी बिपीओ चंद्रशेखर चौबे, टाटीदीरी मे बीटीएम प्रवीण मिश्रा, खुटिया पंचायत मे पंचायतीराज के ब्लाॅक कोर्डिनेटर जीतेंद्र कुमार, भंडार पंचायत मे पंद्रहवीं वित्त के जेई लव कुमार सिंह, खाला पंचायत मे पीएम आवास के ब्लाॅक कोर्डिनेटर मनिष कुमार, सदर पंचायत धुरकी मे पंचायत सेवक छवी सिंह और रक्सी पंचायत मे जेएसएलपीएस के बीपीएम अंजनी कुमार मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। पर्व के दौरान विधि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की परेशानी उतपन्न ना हो, इसकी संपुर्ण जवाबदेही उक्त सभी आठो मजिस्ट्रेट को सौपी गई है।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727