भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अरसली (दक्षिणी) स्थित श्री दुर्गा मंदिर बनखेता के प्रांगण में आगामी 10 मार्च को क्षेत्र के 6 अनाथ एवं असहाय बचियों की शादी संपन्न होगी।इस बात की जानकारी देते हुए पूर्व मुखिया सह विवाह आयोजन समिति के अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव उर्फ जयप्रकाश यादव ने बताया कि यह विवाह सामाजिक प्रेम एवं मानवीय संवेदना के आधार पर कुल 6 बहनों की शादी एक आदर्श विवाह के रूप में कराई जा रही है,शादी करने वाली कन्याओं में 3 कन्या ऐसे हैं जिनके माता और पिता दोनों नहीं है जबकि 3 के सिर्फ माता हैं जिनके भरोसे घर का चूल्हा जलता है,ऐसे गरीब,लाचार एवं गरीबी रेखा से बहुत नीचे जीवन बसर करने वाले परिवार के बच्चियों की शादी विवाह आयोजन समिति के द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि यह शादी नही बलिक संदेश है दहेज प्रथा को खत्म करने का ,बेटा बेटी को समान रूप से देखने का,समाज मे बराबरी लाने का,जरूरत मंदो को मदद करने का ,साथ ही समाजसेवियों को मदद करने का,जिससे समाज में कुरीति का खात्मा हो।
आगे उन्होंने सभी आम व खासजनो को उक्त शादी समारोह में पहुँच कर नवदम्पतियों को आशीर्वाद देने का आग्रह किया,कार्यक्रम के बारे में बताया कि सुबह 10 बजे से विवाह कार्यक्रम 1 बजे तक विदाई तदोपरान्त भोजपुरी गायक धनंजय लाल यादव एवं खुशबू शर्मा एवं अन्य कलाकारों के द्वारा सांस्क़ृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
मौके पर विवाह आयोजन समिति के सुनील यादव,पंचायत समिति सदस्य शकील अहमद, समोद ठाकुर,अकबर अली,दयानंद यादव,लालनाथ यादव,बिहारी यादव,शमीम खां,हिरामन राम,दिनेश राम,दिनेश ठाकुर,अनुज यादव,मनोज यादव,हरिपवन विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617