रमना (गढ़वा )/ राहुल कुमार
रमना प्रखण्ड के हारादाग कला पंचायत के उप मुखिया सहदेव चौधरी को मुखिया का प्रभार दे दिया गया है। इस आशय का पत्र मंगलवार को जारी कर दिया गया। उपायुक्त गढ़वा की ओर से निर्गत पत्र में कहा गया गया है कि हारादाग कला पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी को 25 हजार रिश्वत लेते हुए एसीबी पलामू की टीम की ओर से गिरफ्तार किये जाने के फलस्वरूप उन्हें निलम्बित करते हुए मुखिया के सभी शक्तियों,कार्यो एवं कर्तव्यों के निर्वहन के लिए उप मुखिया सहदेव चौधरी कोअधिकृत किया जाता है।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727