भवनाथपुर( गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना क्षेत्र के प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ कर मंदिर में शादी करा दी।मामला भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कुवंरटीका टोला गांव का है।बता या जा रहा है कि बालिग दोनो प्रेमी युगल थाना क्षेत्र के अलग अलग पंचायत के रहने वाले है।जिनकी शादी पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी एवं परिजनो की सहमति से कराकर लड़की की विदाई कर दी गई।
भवनाथपुर प्रखंड के अरसली दक्षिणी पंचायत चेरवाडीह टोला निवासी नागेश्वर सिंह के पुत्र दिनेश सिंह को मकरी पंचायत के कुवंरटीका टोला के राजेश्वर सिंह कि पुत्री कुनी कुमारी से से प्यार हो गया,और पिछले तीन वर्षों से दोनों एक दूसरे से छुप-छुपकर मिलते रहे।वही इस दौरान वो प्रेमिका से मिलने सोमवार कि रात सात बजे कुंवर टीका टोला पहुंचा था,कि इसी दौरान ग्रामीणो द्धारा पकड़ा गया।फिर ग्रामीणो ने दोनों के परिजनों के रजामंदी से कुंवरटीका शिव स्थल मंदिर पर विधि-विधान से दोनो प्रेमी युगल की शादी करा दी।शादी के समय वहां मौजूद महिलाओ ने मांगलिक गीत गा कर दोनों को आशीर्वाद दिया, फिर कुनी को प्रेमी से पति बने दिनेश कुमार सिंह के साथ ग्रामीणों ने विदा कर दिया। इस मौके पर समाजसेवी बबलू यादव, मकरी पंचायत के मुखिया पति धनंजय साह, जगदीश सिंह, हीरालाल सिंह, दया सिंह, रविंद्र राम, विनोद सिंह, सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727